Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

PM की मां पर अभद्र टिप्पणी से उबला मधेपुरा, BJP ने कहा – महागठबंधन ने किया नारी सम्मान का अपमान

- Sponsored -

मधेपुरा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी ने मधेपुरा की सियासत में तूफान ला दिया है। पूरे जिले में इस घटना की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ता की इस हरकत को “घोर गैर जिम्मेदाराना और देश की हर महिला के सम्मान पर सीधा प्रहार” बताया। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे भारत की नारी शक्ति का अपमान है। कांग्रेस और महागठबंधन की मानसिकता अब साफ हो चुकी है कि वह सत्ता पाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन एक ओर मंच से ‘माई-बहन मान योजना’ चलाने का दावा करता है और दूसरी ओर खुलेआम महिलाओं का अपमान करने वाले नेताओं को संरक्षण देता है। “अगर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सचमुच महिला सम्मान को लेकर गंभीर हैं, तो सबसे पहले इस बयानबाजी पर माफी मांगें और दोषी पर कार्रवाई करें। लेकिन उनकी चुप्पी इस बात का सबूत है कि यह अपमान उनकी मौन स्वीकृति से हुआ है।”

विज्ञापन

विज्ञापन

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. आभाष झा ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन नेताओं की चुप्पी साफ संकेत देती है कि वे इस तरह की राजनीति में विश्वास करते हैं। “महागठबंधन की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। मंच पर मां-बहनों का सम्मान करने की बात और पीछे से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना—यही इनकी असली सोच है।”

वहीं जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष सुधीर भगत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भाजपा इस मुद्दे को अब जनता के बीच ले जाएगी। “हम लोग जिले की महिलाओं के बीच महापंचायत कर कांग्रेस और महागठबंधन की असली सोच उजागर करेंगे। देश की जनता जान ले कि ये लोग विकास और जनता की समस्या पर नहीं, बल्कि गाली-गलौज और अपमान की राजनीति पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।”

भाजपा नेताओं ने साफ कर दिया है कि इस मुद्दे को किसी भी कीमत पर हल्के में नहीं लिया जाएगा और राहुल गांधी समेत दोषी नेताओं पर कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply