मधेपुरा/ लायंस क्लब सिंहेश्वर का तीसरा स्थापना दिवस के.के. दरबार, मधेपुरा में बड़े धूमधाम और भव्य समारोह के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर लायंस क्लब सिंघेश्वर द्वारा जिले में तीन नए क्लबों की स्थापना की गई – 1. लायंस क्लब सिंघेश्वर फेमिना, 2. लायंस क्लब मुरलीगंज उड़ान, 3. लायंस क्लब गम्हरिया ।
इन तीनों क्लबों का स्पॉन्सर लायंस क्लब सिंघेश्वर है। पूरे बिहार में यह पहला जोन है जिसने केवल दो माह के भीतर एक साथ तीन नए क्लब बनाकर इतिहास रचा। इन क्लबों की स्थापना में जोनल चेयरपर्सन लायन डॉ. आर.के. पप्पू, लायन राजेश कुमार राजू (निदेशक, आर.आर. इंटरनेशनल स्कूल) तथा लायन डॉ. संजय कुमार (उपाध्यक्ष, लायंस क्लब मधेपुरा) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विज्ञापन
इस भव्य अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 322-E के जिलापाल लायन प्रदीप खेतान, पूर्व जिलापाल लायन संजय अवस्थी, उपजिलापाल लायन अविनाश कुमार शाह, कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन श्रुति अग्रवाल, जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन अंसू अवस्थी, जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन इंजीनियर नेहा प्रसाद, वरिष्ठ लायन प्रो. ए.के. भास्कर समेत कोसी प्रान्त के अनेक क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन लायन राजेश कुमार राजू एवं लायन डॉ. आर.के. पप्पू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सभी अतिथियों ने सराहना की। कार्यक्रम के उपरांत लगभग तीन सौ लोगों ने सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद लिया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए लायंस क्लब सिंघेश्वर के अध्यक्ष लायन डॉ. एस.के. सुधाकर और पूरी टीम – लायन डॉ. संजय कुमार, लायन राकेश रंजन, लायन संजीव कुमार भगत, लायन सुदेश कुमार शर्मा – की विशेष सराहना की गई।