उदाकिशुनगंज, मधेपुरा/ भागलपुर से गंगा स्नान कर आ रहे कांवरिया की टेम्पु दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे कई लोग के घायल होने की खबर है । जानकारी अनुसार गम्हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के सरवन सिंह के पुत्र राणा कुमार, वासुदेव कुमार के पत्नी शकुंतला देवी, मुकेश यादव की पत्नी रूबी देवी, खट्टर यादव के पत्नी सांगली देवी अन्य परिवार के साथ टेंम्पु से भागलपुर के वासदेवपुर घाट से गंगा स्नान कर घर लौटने के दौरान उदाकिशुनगंज स्थित पटेल चौक पर अनियंत्रित होकर टेंम्पु पलट जाने से सभी घायल हो गए .लोगों की मदद से सभी को पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने जरूरी मरहम पट्टी कर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ,जहां राणा कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है वहीं अन्य महिला भी गंभीर रूप से जख्मी है. मौके पर पुलिस पहुंचकर टेंम्पु को अपने कब्जे में लेकर सभी घायलों को सरकारी एंबुलेंस से मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
Comments are closed.