मधेपुरा। सुपौल, मधेपुरा और सहरसा के जेजेबी टीम ने शनिवार को पर्यवेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया। टीम में मधेपुरा जेजेबी के प्रधान मजिस्ट्रेट मनोज पाठक, सहरसा के मनोज पांडेय और सुपौल के अरविंद मिश्रा और बोर्ड की सदस्य अफसरी इलताफ व भगवान जी पाठक शामिल थे।

विज्ञापन
बोर्ड की सदस्य अफसरी इलताफ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान किशोरों ने भोजन संबंधित कोई शिकायत नहीं की। भोजन मेन्यू के अनुसार पाया गया। इंटरनेट नेटवर्क की समस्या के कारण पत्राचार में हो रही परेशानी के निदान के लिये अधीक्षक को संबंधित विभाग को पत्र लिखने को कहा गया। डाइनिंग हॉल में छत से पानी का रिसाव बंद करने को कहा गया। दशमी और बारहवीं के किशोर परीक्षार्थी को परीक्षा फार्म भरवाने और उनकी तैयारी की उचित व्यवस्था करने का अधीक्षक को निदेश दिया गया। रंग-रोगन के बाद भी दिवाल के खराब हो रहे रंग के लिये भी अधीक्षक को संबंधित विभाग को पत्र लिखने को कहा गया।
पर्यवेक्षण गृह में परामर्शी, केस वर्कर, गृहपिता और पारामेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति के लिए, अधीक्षक को संबंधित विभाग को पत्र लिखने को कहा गया। सुरक्षा के लिये पुलिस की प्रतिनियुक्ति करवाने और परिसर के चारों और लाइट और बागवानी करने के लिये अधीक्षक को निदेश दिया गया।
Comments are closed.