मो० मुजाहिद आलम
कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा
डीएम के निर्देश पर कुमारखंड प्रखंड के सभी स्कूलों में रात के समय में हाईमास्ट (भैपर) लाइट जलाने का सख्त निर्देश सभी स्कूलों के एचएम को दिया गया है। खासकर जितने भी हाईस्कूल व प्लस टू हाई स्कूल हैं, उसके मकान के ऊपर हाई पावर का भैपर लाइट रात में जलाने का निर्देश दिया गया है। चोरी की घटना से बचाव किया जा सके।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सभी हाईस्कूल व प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को अनिवार्य रूप से हाई स्कूल के बिल्डिंग के ऊपर हाईमास्ट लाइट लगाने का निर्देश दिया है। स्कूलों में हाई मास्ट लाइटें लग भी चुकी है। एचएम को छात्रों के नोटबुक में अनिवार्य रूप से होमवर्क दिए जाने एवं उसकी नियमित जांच करने तथा साथ ही बच्चों को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन दिए जाने का निर्देश दिया गया है।
बीईओ ने कहा कि जांच के क्रम में अगर किसी भी स्कूल में अनियमितता पाई जाएगी तो वैसे स्कूल के प्रधान पर सख्त कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।