Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मानव तस्करी के खिलाफ मधेपुरा में वॉक फॉर फ्रीडम का आयोजन

- Sponsored -

मधेपुरा/ मानव तस्करी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज मधेपुरा में वॉक फॉर फ्रीडम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों, सरकारी एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों के 454 से अधिक नागरिकों ने वैश्विक ‘वॉक फॉर फ्रीडम’ के मधेपुरा संस्करण में भाग लिया। मौन ‘वॉक फॉर फ्रीडम’ के माध्यम से मानव तस्करी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भारत के 14 राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर किया गया, जिसमें 30,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम आधुनिक दासता के खिलाफ एक वैश्विक अभियान के तहत आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद कॉलेज, मधेपुरा द्वारा वॉक की शुरुआत की घोषणा से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “मानव तस्करी समाज के लिए एक बहुत बड़े अभिशाप की तरह है। लेकिन एकजुट होकर हम सब इसका खात्मा कर सकते हैं। हमें गर्व है की हम समाज में जागरूकता लाने के लिए वॉक फॉर फ्रीडम जैसे कार्यक्रम का हिस्सा हैं।” कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेश मिश्रा, मधेपुरा क्रिस्चियन हॉस्पिटल के प्रबंधक निर्देशक डॉ आशीष अब्राहम और कार्यक्रम प्रबंधक जॉनसन भी मौजूद थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

गौरतलब है कि ‘वॉक फॉर फ्रीडम’ मानव तस्करी को समाप्त करने का एक वैश्विक प्रयास है, जो दुनिया भर में 50 से अधिक देशों और 500 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाता है। आंकड़ों के अनुसार भारत में 2022 में प्रतिदिन 7 बच्चों की तस्करी की गई और वर्तमान में विश्व स्तर पर करीब 496 लाख लोग आधुनिक दासता के विभिन्न रूपों में फंसे हुए हैं। वैश्विक स्तर पर इस वॉक की मेजबानीअंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन A21 द्वारा की जाती है। भारत में इस वॉक का आयोजक मुंबई स्थित एक सामाजिक प्रभाव टीम ‘द मूवमेंट इंडिया’ है, जो मानव तस्करी को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर सार्वजनिक वकालत पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मानव तस्करी के संकेतों और संदिग्ध स्थितियों को देखने पर कॉल करने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों के बारे में शिक्षित किया गया और उन्होंने सतर्क नागरिक बनने की शपथ भी ली। मधेपुरा में आयोजित इस वॉक का नेतृत्व मधेपुरा क्रिस्चियन हॉस्पिटल, जस्टिस वेंचर्स इंडिया एवं न्याय नेटवर्क द्वारा किया गया था। जिसमें जिला विधिक प्राधिकरण (डीएलएसए), जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू), महिला एवं बाल विकास निगम (डब्ल्यूसीडीसी), विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी, जिला ओने स्टॉप सेंटर, एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आईसीडीसी), आर.आर. ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, डी.एन.फिजिक्स कोचिंग सेंटर, सामुदायिक एवं समाज सेवी संगठनों तथा हॉस्पिटल के डाक्टरों और नर्सों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने मधेपुरा के ठाकुर प्रसाद कॉलेज से लेकर जिला मुख्यालय एवं आसपास के सार्वजनिक मार्गों से वापस पैदल यात्रा की।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.