कोसी टाइम्स @मधेपुरा ब्यूरो
शिक्षा निदेशालय की ओर से शुरू की गई ‘अतिथि भोज’ योजना के तहत आज कन्या मध्य विद्यालयों चौसा में सामूहिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के साथ ही छात्र, शिक्षक व अधिकारी के बीच समन्वय स्थापित कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने कहा कि ‘अतिथि भोज’ योजना शिक्षकों, अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधन कमेटी सदस्यों व छात्र-छात्राओं में आपसी समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा का माहौल तैयार करना है। भोज के दौरान शिक्षक, अधिकारी व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य विद्यालय में एकत्र होकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विचारों का आदान-प्रदान कर उनके क्रियान्वयन की योजना तैयार करते हैं।प्राथमिक विद्यालय के वर्ग प्रथम से पांचवी कक्षा के 280 एवं मध्य विद्यालय के छठी से आठवीं कक्षा के 295 यानी कुल 575 छात्राओं को अतिथि भोज कराया गया।
मौके पर अंचल अधिकारी शशिकांत यादव,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा,बीआरपी दयाशंकर शर्मा, ओमप्रकाश परवे,प्रखंड निकासी एवं व्यवयन पदाधिकारी छविनाथ पासवान,बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन,पूर्व मुखिया सुनील यादव,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमित ठाकुर, सचिव गुंजन देवी,प्रधानाध्यापक प्रमोद पासवान,भैरवानंद योगी,मो शहनवाज आलम,गोविंदा कुमार, दिनेश कुमार साह,हकीम उद्दीन,उमेश प्रसाद यादव,पुरुषोत्तम कुमार, रेहाना खातून,विंदू कुमारी,प्रतिभा गुप्ता,शुभम कुमारी,विभा कुमारी, बाल संसद की प्रधानमंत्री श्रुति कुमारी,शिक्षा मंत्री अंजली शर्मा,प्रतिभा कुमारी, मौसम कुमारी,कोमल कुमारी समेत दर्जनों बच्चे,शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित थे।