राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ गम्हरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गम्हरिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर 1275 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद करने में सफलता पाई है ।
थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने कोसी टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कौड़िहार वार्ड नंबर 7 स्थित बास बारी में कारोबारी के द्वारा अवैध रूप से कोडिंग युक्त कफ सिरप उतारा जा रहा है।जहां सूचना की सत्यापन हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचा तो पुलिस वाहन को देखते ही कारोबारी भागने में सफल हो गया। पुलिस के द्वारा जब छापेमारी की गई तो पुलिस के होश उड़ गए। छापेमारी में पुलिस को 1275 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि कारोबारी का पता चल चुका है जिसमे जयकुमार यादव के पुत्र सतीश कुमार एवं दीनबंधु राम के पुत्र सागर कुमार सुमन उर्फ गोलू शामिल है ।उक्त दोनों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एवं कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।