मुरलीगंज,मधेपुरा/ रणजीत कुमार सुमन/ मुरलीगंज प्रखण्ड के कोल्ह्यायपट्टी वार्ड 4 निवासी मुकेश यादव पिता उमाकांत यादव ने बताया की बीते कई वर्षों से सिकेंद्र यादव से भूमि विवाद चल रहा था जिसका मामला कोर्ट एवं थाने में है।भूमि विवाद अभी क्लियर भी नहीं हुआ था कि विवादित जमीन पर पुलिसिया खौफ दिखाते हुए सिकंदर यादव और उनके पुत्र अखिलेश कुमार नवलेश कुमार प्रशांत ने कहा कि हम बिहार पुलिस में हैं हम पटना पुलिस में अभी कार्यरत है।हमको कोई कुछ नहीं करने वाला और वह विवादित जमीन पर टट्टी का निर्माण कर रहा था । इसी पर विक्रम कुमार पिता उमाकांत यादव की तरफ से विरोध किया गया तो उधर से सिकंदर यादव बिहार पुलिस नवलेश कुमार उर्फ प्रशांत विहार पुलिस ने घर से निकला और दबिया चला दिया पिस्टल के बट से जमकर पीटा।सूचना देने पर पहुंची मुरलीगंज पुलिस ने खून से लथपथ विक्रम कुमार को और उनकी पत्नी सेमत सभी घायलों को उठाकर के मुरलीगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया । जहां मुरलीगंज थाना अध्यक्ष मंजू कुमारी की देखरेख में उपस्थित ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने तत्काल इलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
वहीं थाना अध्यक्ष मुरलीगंज मंजू कुमारी ने बताया कि मामले में पीड़ित परिवार के तरफ से आवेदन दिया गया है था जो एफआईआर दर्ज कर लिया गया मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।