मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिहपुर गढ़िया पंचायत स्थित गुड़िया गांव वार्ड नंबर 14 में अचानक आग लगने से एक परिवार का दो आवासीय घर, बर्तन, फर्नीचर का सामान समेत करीब दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया।
बताया गया कि गुड़िया गांव वार्ड नंबर 14 निवासी बृजेश मंडल के आवासीय घर में अचानक आग लगने से बृजेश मंडल का दो आवासीय घर, बर्तन, फर्नीचर का सामान, जेवरात खाने का आनाज समेत करीब दो लाख रूपया की संपत्ति जलकर राख हो गया।
दूसरी ओर श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित चैनपुर गांव वार्ड नंबर 3 में अचानक आग लगने से 6 परिवार का 6 आवासीय घर, घर में रखे बर्तन, फर्नीचर का सामान समेत लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गया।

विज्ञापन
बताया बताया गया कि रसीना खातून का एक एक आवासीय से घर, घर में रखे बर्तन,फर्नीचर का सामान कपड़ा, अनाज, जलकर राख हो गया। जबकि रसीना खातून आग की चपेट में आने से दोनों पैर झुलसने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि मो० हसीद, बीबी समीना, नासरा खातून, शाहिदा खातून, मोहम्मद उस्मान का एक-एक आवासीय घर घर में रखे फर्नीचर का सामान बर्तन, कपड़ा, जेवरात समेत लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया । स्थानीय ग्रामीण ने चापाकल और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया तब तक आग की चपेट में आने से 6 परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया।
समाजसेवी मो० वकील आलम ने बताया अग्निकांड की घटना में 6 परिवार का लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया। अंचलाधिकारी को घटना की सूचना दी गई है। अग्नि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की गई है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी शशि कुमार ने बताया राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवार को आपदा से मिलने वाली सहायता राशि मुहैया कराया जाएगा।