Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

डीएम ने जनसंवाद में लोगों के परेशानियों को सुना और लिया सुझाव

- Sponsored -

राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ जिले के गम्हरिया प्रखंड अन्तर्गत भेलवा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जन संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ भेलवा पंचायत की मुखिया मीना देवी, जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उप विकास आयुक्त नितीन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय एवं सभी वरीय पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कला जत्था टीम द्वारा स्वागत गान से किया गया।इस दौरान पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा अंगवस्त्र एवं औषधीय पौधा देकर सम्मानित किया गया।जनसंवाद कार्यक्रम में पहुँचते ही जिलाधिकारी ने गाड़ी से उतरकर सीधे सरकार भवन में लगे सभी विभागों के स्टॉल पर जाकर आम आवाम से रूबरू हुए और जानकारी लिया। जन संवाद के दौरान जिला पदाधिकारी ने जनता से सीधा जन संवाद किया। जन संवाद के माध्यम से जिलाधिकारी ने लोगों से उनकी ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, साफ-सफाई एवं अन्य मामलों के बारे में जानकारी ली।

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीना ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है हम आपसब के साथ एक संवाद स्थापित करे और आपकी बाते भी सुने की आपकी क्या परेशानी है ।आपके परेशानी को दुर करने के लिए क्या सुझाव है और सरकार की तरफ से जो योजनाएं चल रही है उन योजनाओं के सबंध में भी हम आपको पूरी जानकारी दे ताकि जो लोग इससे अवगत नहीं है या इसके बारे में जानकारी नहीं है उनको भी उन योजनाओं के बारे में पता चल सके।जिला पदाधिकारी ने अन्य सभी विभागों के बारे में भी अन्य वरीय अधिकारियों को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जानकारी देने की बात कही।

वही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी ने संबोधन में कहा कि असाध्य बीमारी जैसे कि कैंसर,हार्ट के मरीज,फेफड़े के बीमारी से ग्रसित रोग में 30 हजार से लेकर 1लाख 50 हजार रुपया तक अनुदान मिलता है उसके लिए जो लाभुक है बीपीएल की सूची में नाम होना चाहिये उनका आय एक लाख से कम होना चाहिए जिसका प्रमाण पत्र देना है कि वो बिहार के निवासी है ।

इस मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ रविशंकर उर्फ पिंटू यादव, प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, मुखिया प्रतिनिधि डॉ अरुण कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, मुखिया दीपनारायण यादव, मुखिया गंगा पासवान, पूर्व मुखिया नरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच देवेंद्र यादव, सरपंच राजा झा सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी प्रखंड सहित अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सहित सैकड़ो की संख्या में आम आवाम मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.