• Agriculture
  • एफपीओ का जिला कृषि पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

    अफजल राज@पुरैनी’मधेपुरा रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर सभागार भवन में बाग बगीचा किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) का विधिवत उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी राजन कृष्ण बालन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, कृषि सहायक इंजीनियर मुरारी कुमार, डिजिटल इंडिया के जिला प्रबंधक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। किसानों


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज@पुरैनी’मधेपुरा

    रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर सभागार भवन में बाग बगीचा किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) का विधिवत उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी राजन कृष्ण बालन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, कृषि सहायक इंजीनियर मुरारी कुमार, डिजिटल इंडिया के जिला प्रबंधक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
    किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी राजन कृष्ण बालन ने कहा बाग बगीचा किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड योजना यह एक संगठन है।इस संगठन में जुड़े सभी किसानों को बराबर हिस्सेदारी मिलेगी। उन्होंने कहा एफपीओ को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पेशेवर एजेंसी के रूप में प्रबंधित किया गया है क्योंकि उन्‍हें किसानों को एकजुट करने, आधारभूत सर्वेक्षण, उपज समूहों की पहचान, समूहों के गठन, पंजीकरण और क्षमता निर्माण से लेकर व्यापार योजना तैयार करने, एफपीओ को बाजार उपलब्ध कराने के आश्वासन के साथ उसके कार्यान्‍वयन तक मूल्य श्रृंखला के साथ खुद को संलग्न करना होगा।

    मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, कृषि सहायक इंजीनियर मुरारी कुमार, डिजिटल इंडिया के जिला प्रबंधक संजीव कुमार, बाग बगीचा किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के निदेशक मोहम्मद सज्जाद आलम, मोहम्मद साबुद्दीन किसान दिवाकर कुमार, उपेंद्र राम, संजय कुमार सिंह, बेचन कुमार, राजेश कुमार, दिलखुश कुमार, अर्जुन कुमार, केशर कुमार, अनिल सिंग, सुमित चक्रवर्ती, मनोज मेहता, मोहन सिंह, किशोर कुमार, राजकुमार, पंकज सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।