मधेपुरा/ बद्री मुलो एजुकेशनल सोसायटी मधेपुरा के द्वारा आज लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर करीब 50 छठ व्रतियों के बीच नए कपड़े, फल – फूल और पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि छठ महापर्व हम सबों को मिलजुल कर एक दूसरे के सहयोग से मनाना चाहिए ।बद्री मूलो एजुकेशनल सोसायटी सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग की भावना से कार्य करते रहा है इसी कड़ी में आज छठ पतियों के बीच साड़ी, पूजन सामग्री और फल-फूल आदि का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर सोसायटी के सचिव शैलेंद्र कुमार, सदस्य कुंदन ऋषिदेव, पप्पू कुमार, राज कुमार, ललन यादव, होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी, सचिव गजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।