• Desh Duniya
  • रामनवमी पर भिरखी हनुमान मंदिर में भक्तो ने पूरे दिन की पूजा पाठ

    कोसी टाइम्स मधेपुरा/रामनवी पूजा को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के वार्ड 25 भीर्खी में स्थित बजरंगबली  मंदिर में पवन सुत संकट मोचक हनुमान जी की आराधना के लिए  सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा  इस दौरान मंदिरों में बेगि हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होय हमारो व हनुमान चालीसा सहित अन्य


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    कोसी टाइम्स मधेपुरा/रामनवी पूजा को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के वार्ड 25 भीर्खी में स्थित बजरंगबली  मंदिर में पवन सुत संकट मोचक हनुमान जी की आराधना के लिए  सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा  इस दौरान मंदिरों में बेगि हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होय हमारो व हनुमान चालीसा सहित अन्य स्तुतियां गूंजती रहीं।

    वही गुरुवार  को दिन भर हनुमान मंदिर भिरखी में  श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इसी तरह नगर के दुखहरणनाथ मंदिर के बगल स्थित नई हनुमानगढ़ी व मालवीयनगर स्थित पुरानी हनुमानगढ़ी पर दिन भर हनुमान चालीसा सहित अन्य स्तुतियां गुंजायमान रहीं।

    मालूम हो कि मारुति नंदन के दरबार में हाजिरी लगाने व उन्हें रिझाने के लिए युवा, वृद्ध के साथ महिलाओं में भी खासा उत्साह रहा ।इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्टाल लगाकर प्रसाद बांटा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together