मधेपुरा/ हिंदी साहित्य के महान व्यक्तित्व फणीश्वरनाथ रेणु के पुण्यतिथि पर जिला मुख्यालय के होली क्रॉस स्कूल में नृत्य और नाटक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रार्चाय डॉ. बंन्दना कुमारी ने कहा कि हिंदी साहित्य के एक महान कथाकार के रूप में फणीश्वर नाथ रेणु का पहचान पुरे देश में ही नहीं बल्कि स्वतंत्रता संग्राम भारत और नेपाल दोनों में उनकी सक्रिय भागीदारी भी उल्लेखनीय रही है।
उन्होंने कहा कि रेणु – स्मृति-दिवस -पर साहित्य और संस्कृति के पुरोधा को हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करतीं हूं और नमन करती हूं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर होली क्रॉस स्कूल के बच्चे के बीच लोक संस्कृति और रंगमंच के विभिन्न आयामों के बारे में भी विस्तार से नृत्य और नाटक का कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जबकि 21 अप्रैल को विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम में लोक संस्कृति और नाटक कला का संगम होगा, जहां छात्र-छात्राओं को इस कला के लिए लोकनृत्य के क्षेत्र में दूरदर्शन पटना से ग्रेड प्राप्त और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से नाटक निर्देशन के लिए सम्मानित सुप्रसिद्ध रंगकर्मी विकास कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विज्ञापन
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के बाद छात्र-छात्राओं को लोक संस्कृति लोकनृत्य और नाटक -विधा में बेहतर अभिनय करने का कार्यक्रम में अवसर मिलेगा।
प्रशिक्षक रंगकर्मी विकास कुमार ने बताया कि बिहार की लोक संस्कृति में कई तरह के लोकगीत, लोकनृत्य और नाटक शामिल हैं। इस कार्यशाला के तहत, छात्र-छात्राओं को अपने लोक संस्कृति विरासत को सीखने और समझने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यशाला का मूख्य उद्देश्य है कि विलुप्त हो रही लोक संस्कृति और नाटक कला को बढ़ावा देना और रंगमंचीय कला के प्रति बच्चों को जूड़ने में यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप प्राचार्य और हिंदी के विद्वान सुरेश कुमार वर्मा ने फणीश्वरनाथ रेणु के जीवन पर विस्तार से बताया।