मधेपुरा/ केंद्र सरकार की विफलताओं के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर चल रहे पदयात्रा कार्यक्रम के तहत आज यहां सदर प्रखण्ड के भदोल बुधमा पंचायत में भाकपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा किया l
भाकपा के पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केंद्र की संघी सरकार की नीतियों के कारण देश संकट में है l
गिरती अर्थव्यवस्था ,ध्वस्त होती लोकतांत्रिक व्यवस्था ,बढ़ती बेकारी और महंगाई से आम लोग परेशान है l देश के अंदर बड़ी संख्या में किसान और जवान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, महिलाओं ,दलितों, अकलियतों एवं कमजोर वर्गों पर अत्याचार बदस्तूर जारी है l
विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबाया जा रहा है ,उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है,देश में आतंक और दहशत का वातावरण है l
भाकपा नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम लोगों के साथ छलावा कर रही है ,यह सभी क्षेत्रों में विफल है l इन्हें सत्ता में बने रहने का कोई अधिक कार नहीं है l उन्होंने कहा कि देश को बचाना है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हटाना होगा l
भाकपा के राज्य परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार ने कहा कि देश बिक भी रहा है और टूट भी रहा है lदेश में के नवरत्न को कौड़ी के दाम बेचे जा रहे हैं ,वहीं दूसरी ओर हिंदू और मुसलमान के नाम पर नफरत की दीवारें खड़ी की जा रही है, उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर संघी शासन के खिलाफ संघर्ष तेज करें l
भाकपा के अंचल मंत्री एवं पूर्व मुखिया बाल किशोर यादव ने कहा कि इन्हें देश बेचने एवं तोड़ने में शर्म नहीं आती l उन्होंने कहा कि देश फांसीवाद के रास्ते आगे बढ़ रहा है इसे रोकना होगा, नहीं तो गंभीर परिणाम होंगेl
भाकपा के वरीय नेता मोहम्मद जहांगीर, रमेश कुमार शर्मा, युवा नेता नवीन कुमार एवं मोO सिराज ने कहा कि अमीरी और गरीबी में बढ़ता फासला विस्फोटक रूप ले चुका है ,सरकार समस्याओं के समाधान करने के बदले मंदिर और मस्जिद की राजनीति में मशगूल है l
पदयात्रा में पार्टी के नेता राम सेवक यादव, लालू यादव, मोहम्मद फिरोज सिकंदर यादव विनीत कुमार, शिवकुमार, रामदयाल राम , मोo मस्तकीम,दुखन ,मजलूम जमाल ,अवतार, मोo हलीम आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे l
भाकपा नेताओं ने आगामी 8- 9 जून को जिला समाहरणालय पर पार्टी द्वारा आयोजि सत्याग्रह एवं जेल भरो आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया l