प्रशांत कुमार/मधेपुरा/ भीषण गर्मी में जो प्याऊ नगर परिषद मधेपुरा क्षेत्र के लोगों को ठंडक दे रहा था वो प्याऊ आज मधेपुरा के माहौल को गर्म कर रखा है. करोड़ो की लागत से बने ये प्याऊ आज चर्चा में है. कार्यपालक पदाधिकारी पर कुछ वार्ड पार्षद सहित मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा ने भी गंभीर आरोप लगाये है. वहीँ इस सम्बन्ध में कार्यपालक पदाधिकारी ने साफ साफ शब्दों में कहा है कि कही कोई गड़बड़ी नहीं है सब कुछ नियम के तहत हुआ है.
इससे पूर्व तक वार्ड पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी पर आरोप लगा रहे थे कि एक करोड़ चौवालिस लाख का प्याऊ गलत तरीके से लगाया गया है तो वहीँ अब मुख्य पार्षद कविता साहा भी मैदान में आ गयी है. कविता साहा ने कहा है कि प्याऊ के मामले में भ्रष्टाचार हुआ है. बिना बोर्ड के स्वीकृति के ही इसे लगवाया गया है. वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर कई आरोप लगाकार डीएम को भी पत्र दिया है. वहीँ नगर परिषद् में आरोप प्र्तायारोप का दौर जारी है. विकास के कार्य अवरुद्ध है.बोर्ड के बैठक नहीं होने से विकासत्माक कार्य पर ग्रहण सा लगा हुआ है.