ब्रजेश कुमार
कोसी टाइम्स@आलमनगर,मधेपुरा
आलमनगर थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत के वार्ड नंबर 01 एक 13 वर्षीय बालक डूबने से मौत हो गया बालक शुक्रवार से ही गायब था शनिवार के सुबह घर के पास लोहा सिंह के पोखर में एक बलाक का शव ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। जिससे ग्रामीणों के द्वारा बाहर निकल गया तो शव की पहचान इटहरी पंचायत के बिनोद ऋषिदेव का 13 वर्षीय पुत्र रघु कुमार के रूप में पहचान हुआ।

विज्ञापन
ग्रामीण बताया कि घर के पास तालाब होने की वजह से अक्सर शोच के लिए इसी तालाब में जाया करता था। सोच के दौरान ही पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और उसे कोई देख नहीं पाया। कल दिन से ही इसका खोजबीन की जा रही थी। ग्रामीण कभी सोचा भी नहीं होगा कि इस तरह की घटना इसके साथ होगा ।घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया
मौके पर इटहरी पंचायत के पूर्व मुखिया सतीश कुमार, तालाब मलिक लोहा सिंह, जदयू नेता राणा सिंह, इटहरी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार रोशन एवं इटहरी पंचायत के उप मुखिया गुलाब पासवान पहुंच कर मृतक के परिजन को ढांढस बधाया।
घटना की सूचना आलमनगर थाना को दिया। सूचना मिलते हैं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।