अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा/प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण सेविकाओं द्वारा किया गया। पोषक क्षेत्र से जुड़े कुपोषित, अतिकुपोषित, धातृ व गर्भवती महिलाओं को निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध कराया गया। उक्त जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजा प्रताप कुमार ने दी है।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के कुल 113 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण किया गया। प्रखंड क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 112, 72, व 95 के टीएचआर वितरण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण हो रहा था। कुछ केंद्रों पर बच्चों की कमी देखी गई। इस संबंध में संबंधित सेविका को बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति का निर्देश दिया गया है।
टीएचआर वितरण को लेकर महिला पर्यवेक्षिका निशा भारती, कोमल रानी, कंचन कुमारी के द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
Comments are closed.