चौसा, मधेपुरा/ अंसार आलम/ चौसा प्रखंड अंतर्गत पैना पंचायत के वार्ड नंबर 09 में शुक्रवार की रात्रि करीब दस बजे ग्रामीणों ने एक चोर को पड़कर जमकर पिटाई कर दिया ।पिटाई के बाद लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया . ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात्रि करीब दस बजे की है जहां लोग अपने खेतों के कार्य में व्यस्त था, वही हथियार से लैस पैना पंचायत के वार्ड नंबर – 09 निवासी बेलाल खान के 20 वर्षीय पुत्र वारिस खान अपने कुछ साथियों के साथ अपने मोटरसाइकिल से चोरी एवं दहशत फैलाने की नियत से वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था, कि ग्रामीणों ने धर दबोचा. इस दौरान उनके साथी तो मौके से फरार हो गए लेकिन वारिस लोगों के हत्थे चढ़ गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, वहीं इसकी सूचना चौसा थाना अध्यक्ष को दी गई थी।
पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर उस युवक को अपने हिरासत में ले लिया।इस संदर्भ में चौसा थाना अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब दस बजे पैना के कुछ ग्रामीणों द्वारा कॉल आया कि हथियार लैश होकर कुछ व्यक्तियों के द्वारा दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही हैं। हमारी टीम फौरन मौके पर पहुंच कर देखा तो कुछ ग्रामीणों द्वारा व्यक्ति को पीट रहे थे, जिसके पास हथियार और कुछ कारतूस भी मौजूद था, वही हमारे टीम द्वारा उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उनके बेहतर इलाज के लिए चौसा अस्पताल लाया गया, फिलहाल व्यक्ति की स्थिति सामान्य है, इलाज के बाद पुलिस कस्टडी में लाया गया है जहां घटना की पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह व्यक्ति पहले से भी अपराध के मामले में नामजद है, इसके कई साथी और हैं जो चोरी लूटपाट जैसे की घटनाओं को अंजाम देते हैं, इसके गिरोह की भी जानकारी ली जा रही है, जिसके बाद इसके ऊपर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा।