राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ गम्हरिया अंचल में नए अंचलाधिकारी स्नेहा सागर सोमवार को पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने पहले सभी अंचल के कर्मी से औपचारिक परिचय लिया।उसके बाद कोसी टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो योगदान लिया हूं सारी चीजें को देख रही हूं सब ठीक होगा जो होगा मेरे रीजन में सब कार्य पारदर्शिता के साथ होगा । राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कार्य किया जाएगा जमीन संबंधी विवाद को हर संभव खत्म करने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि आम लोगों को जो समस्या होगी उसे समय पर निपटाया जाएगा। अंचल से दलाली प्रथा, बिचौलिया गिरी समाप्त किया जाएगा। लोगों को अंचल में बारम्बार दौराने की समस्या को खत्म किया जाएगा।
Comments are closed.