मधेपुरा/ बीएन मंडल विश्वविद्यालय मुख्यालय में 4 माह के लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर 3 दिनों से जारी पीजी शिक्षकों का धरना प्रदर्शन गुरुवार की शाम कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के आश्वासन पर समाप्त हो गया। कुलपति ने शिक्षकों को गुरुवार की रात तक जून और जुलाई 2023 का वेतन जारी करने का अाश्वासन दिया। साथ ही अगस्त का वेतन 31 अक्टूबर तक जारी करने की बात कही।
कुलपति ने कहा कि सितंबर माह का वेतन भुगतान भी 31 अक्टूबर तक अथवा सरकार से राशि प्राप्त होने के तुरंत बाद जारी कर दी जाएगी। विवि प्रशासन और शिक्षकों के बीच लिखित समझौता के बाद शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन समाप्त करने का निर्णय लिया। कुलपति ने विश्वविद्यालय के विकास में सबों के सहयोग की अपील की। बीएनमुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार ने धरना को सफल बनाने के लिए पश्चिमी परिसर सहरसा संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो. राजकुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर, प्राॅक्टर डॉ. बीएन बिवेका, प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रो. अबुल फजल, प्रो. उषा सिन्हा, प्रो. राणा सुनील सिंह, प्रो. बीके दयाल, प्रो. पीएन सिंह, प्रो. एहसान, डॉ. आनंद कुमार सिंह, पंचानन मिश्रा, डॉ. प्रफुल्ल कुमार, डॉ. शशांक मिश्रा, डॉ. बीबी मिश्रा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी समाप्त किया हड़ताल समाप्त : गुरुवार की शाम कुलपति के समक्ष बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के नेताओं साथ विश्वविद्यालय प्रशासन का समझौता हुआ। इसमें जून एवं जुलाई माह के वेतन का अविलंब और अगस्त माह का वेतन 31 अक्टूबर तक भुगतान करने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ अलग-अलग समझौता वार्ता हुई। विश्वविद्यालय की ओर से दोनों समझौता पत्र पर डीएसडब्ल्यू प्रो. राजकुमार सिंह एवं कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने हस्ताक्षर किया।
शिक्षकों के समझौता पत्र पर बीएनएमयू बीएनमुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार और शिक्षकेत्तर कर्मियों के समझौते पर प्रक्षेत्रीय मंत्री प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने हस्ताक्षर किया।
इस अवसर पर अंकेश कुमार, अरविंद कुमार, राजेश कुमार सिंह, िदलीप कुमार, शंकर कुमार, विनय कुमार, रणधीर कुमार, देवकांत सिंह, नवीन कुमार सिंह सहित काफी संख्या में महासंघ के कर्मचारी मौजूद थे।