• Others
  • धान उत्पादन मामले में बिहार ने चीन को पीछे छोड़ा : मंत्री

    अफजल राज/ पुरैनी, मधेपुरा/ पुरैनी प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के बलिया गांव मे दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मेले का उद्घाटन पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता व स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव की उपस्थिति मे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवन कुमार,


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अफजल राज/ पुरैनी, मधेपुरा/ पुरैनी प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के बलिया गांव मे दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मेले का उद्घाटन पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता व स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव की उपस्थिति मे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवन कुमार, विधायक निरंजन मेहता व सांसद दिनेश चंद्र यादव ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

    इस दौरान मंत्री श्रवन कुमार ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार किसानो के प्रति हमेशा से चिंतित है। बिहार मैं पहली बार जब नितीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो किसान के बारे में सोचे, किसान पलायन करते थे जब से हमारी सरकार आई किसानों को कई तरह के यंत्र अनुदानित दर पर दिया। जब नितीश कुमार आए तो कृषि के क्षेत्र में काम किए। हमने चावल, धान की मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया ।

    उन्होंने कहा कि किसनों की फसल के बेहतर उत्पादन के लिए सरकार मंहगे दर पर बिजली खरीदारी कर सस्ते दरों पर किसनों की बीच बिजली सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ताकि कम खर्चे में बेहतर उत्पादन कर सुखी संपन्न रहे। हम लोगों की मंशा है कि कृषि के क्षेत्र में किसान आगे बढ़े किसान विकास हित के लिए सरकार काम कर रही हैं। मंत्री श्रवन कुमार ने कृषि पदाधिकारी को ससमय किसानो के बीच बीच खाद सहित अपनी अन्य जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने को कहा. उन्होने कहा कि किसानो को जागरूक कर बेहतर उत्पाद के गुर सिखाने की जरूरत है।

    स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने अपने संबोधन मे कहा कि किसान खेती के अलावे पशुपालन पर भी ध्यान दे तभी सम्पूर्ण विकास संभव है। मैं भी किसान का ही बेटा हूं, किसानों की दर्द को महसूस करता हूं। उन्होंने किसानो को जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानो और आमजनो की मांग को लेकर हम लगातार प्रयासरत है । मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने यह मेला किसानों का मेला हैं, अगले बार मेला का जो अयोजन हों राजकीय कृषि मेला के रुप में हो।

    इसके पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी पूनम कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव सहित अन्य ने किसानो को खेती के आधुनिक कृषि संयंत्र की प्रयोग विधि, रखरखाव एवं अनुदान दर मखाना की उन्नत खेती राई, तोरी एवं सरसो की वैज्ञानिक खेती सहित आदि जानकारी दी। वही मेला मे किसानो द्वारा उपजाऐ गये उन्नत किस्म के फल फूल व सब्जी की प्रदर्शनी पर किसानो को पुरस्कृत किया गया ।

    मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी जय शंकर ओझा,जिला पशुपालन पदाधिकारी डाक्टर शिवेन्द्र कुमार चौधरी,सहायक निदेशक पौधा संरक्षण जय किशन कुमार, एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ अरुण कुमार सिंह,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा,बीएओ ओमप्रकाश यादव,थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार,मेला कमेटी अध्यक्ष राजाराम मेहता,सचिव सह मुखिया कुंदन सिंह, उपाध्यक्ष सह पंसस अंशु कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया चंदेश्वरी राम,जदयू युवा जिलाध्यक्ष नवीन कुमार मेहता,प्रोफेसर सुजीत कुमार मेहता, राजनन्दन कुमार, कमलेश्वरी मेहता,सुमन कुमार सिंह जनार्दन राय, रामजी यादव,डाक्टर मिथिलेश सिंह,जिला सांसद प्रतिनिधि सह प्रदेश महासचिव प्रोफेसर बिजेंद्र नारायण यादव,मु.आजाद,उदाकिशुनगंज प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल,आलमनगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह,बिहारीगंज अध्यक्ष अमोद यादव,अशोक प्रसाद मेहता,केशव आचार्य, पुर्व मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव,सत्यजीत यादव,मनीष कुशवाहा,संतोष कुमार, निखिल मंडल, राजनंदन कुमार,नीतीश कुमार मेहता सहित काफी संख्या में इलाके के किसान उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।