कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित रौता पंचायत स्थित रौता बेलही में तीन दिवसीय मुहर्रम का 40 वां मेला के आखरी दिन गुरुवार को रात करीब दस बजे सांस्कृतिक भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत के मुखिया संजू कुमारी, पूर्व मुखिया अशोक मेहता, पैक्स अध्यक्ष दीपनारायण यादव, बृज मोहन यादव ने संयुक्त रूप के फीता काट कर किया। मौके पर पूर्व मुखिया अशोक मेहता ने दर्शकों और कलाकारों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा यह मेला सभी धर्म के लोग आपसी भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा मेला दो दिलों का मेल है अपने पराए सभी मेला में मिलकर रिश्तेको मजबूत करता है। मेला में आप के खुशियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का व्यवस्था किया गया है। मेला का आनंद ले और पूरी रात कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति का लाभ उठाए। मेला कमेटी का सहयोग करें । मेला बच्चों के लिए कई प्रकार की झूला, प्रसाधन की दुकान, मिठाई की दुकान और मेला में पांच फिट का ताजिया आकर्षण केंद्र बना रहा।
प्ले बेक सिंगर प्रिया यादव जैसे ही मंच पर पहुंचे दर्शकों ने तालियों के साथ स्वागत किया। गायिका प्रिया यादव ने अपनी सुरीला आवाज में भक्ति गीत से शुरुआत किया।
मां शेरों वाली आजा मेहरो वाली , तुझको पुकारे मेरी मां मां शेरों वाली आजा मेहरो वाली,
गाने का बोल: :
- भरदे झोली मेरी या मोहम्मद
लौट कर मैने न जाऊंगा खाली ,
रिकॉर्डिंग डांस और भक्ति,देश भक्ति झांकी का प्रस्तुति दिया गया। पूरी रात कलाकारों की सरली आवाज और जुगलबंदी पर दर्शक पूरी झूमते नजर आए।
कार्यक्रम का संचालन और उद्घोषक डॉक्टर बबलू ने किया। मेला कमेटी की ओर से शुद्ध पेयजल सुलभ शौचालय मेडिकल कैंप सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जवाहर यादव, समाजसेवी रणधीर यादव, मुमताज आलम, मुखिया प्रतिनिधि गौतम कुमार, जड्डू यादव, राहुल यादव, डॉक्टर माधव यादव, सियाराम यादव,भूपेंद्र शर्मा, मुकेश यादव, विरु यादव, मिथिलेश यादव दर्जनों कार्यकर्ता और हजारों दर्शक मौजूद थे।














