Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

एशिया हॉकी कप का ट्रॉफी पहुंचा मधेपुरा, हुआ भव्य स्वागत।

- Sponsored -

बबलू कुमार/मधेपुरा। 29 अगस्त से 07 सितम्बर 2025 तक बिहार के राजगीर में आयोजित हो रहे मेन्स एशिया कप हॉकी 2025 का ट्राफी गैरव यात्रा मधेपुरा पहुंचा जहां खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और जिला प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व खेलों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने,  प्रचार प्रसार और बिहार के खेल के क्षेत्र में बढ़ती भागीदारी को दिखाने के उद्देश्य से मेन्स हॉकी एशिया कप गौरव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष रथ से विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए सहरसा जिले के बाद दिनांक 26.08.2025 को मधेपुरा पहुंचने के तत्पश्चात बी. एन .मंडल स्टेडियम में मुख्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

खिलाड़ियों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।
विज्ञापन

विज्ञापन

इस मौके पर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव के नेतृत्व में कप को अतिथि गृह मधेपुरा से बी एन मंडल स्टेडियम मधेपुरा लाया गया। इस दौरान पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा करते हुए दल का हर्षोल्लास के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों को गजसिंह शुभांकर मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री यादव ने बताया कि बिहार में पहली बार खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में मेन्स हांकी एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 को होने जा रहा है।  उन्होंने कहा कि बिहार के लिए और मधेपुरा के लिए ये गौरव की बात है। हम इस गौरव यात्रा के विशेष दल का मधेपुरा जिला की ओर से अभिनंदन करता हूं। आशा करता हूं कि इस ट्रॉफी को देख मधेपुरा जिले के छात्र-छात्राएं/खिलाड़ी प्रोत्साहित होकर खेल के क्षेत्र में जिला के साथ-साथ देश का भी नाम रौशन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने की उन्होंने जिले की ओर से गौरव यात्रा दल का अभिनंदन किया और खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों का हौसला अफजाई की गई।

हॉकी पकड़े विधानसभा उपाध्यक्ष।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से प्रतिनिधि के रूप में श्री लालमनी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार शारीरिक शिक्षक के द्वार किया। इस अवसर पर मुख्य पार्षद नगर परिषद कविता साहा, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, अपर समाहर्ता मधेपुरा अरुण कुमार, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री आम्रपाली कुमारी, जिला नजारत उप समाहर्ता संतोष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, अमन कुमार जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सुश्री तान्या कुमारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारीगण के साथ जय कृष्ण यादव आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड मधेपुरा, एथलेटिक संघ के सचिव शंभू कुमार, कबड्डी संघ के सचिव रौशन कुमार, हैंडबॉल के रुपक कुमार, नेशनल एकेडमी के निदेशक जयराज, विभूति कुमार खेल संघ के खिलाड़ी तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply