• Others
  • परीक्षा समाप्त होते ही सड़क पर लगा महाजाम

    बबलु कुमार@ मधेपुरा मधेपुरा में प्रशासनिक लापरवाही के कारण महाजाम लग गया है,दो घंटे से हजारों लोग जाम में फंसे हुए हैं।लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ हुई है।जैसे ही आज की परीक्षा समाप्त हुई वैसे ही प्रशासनिक


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    बबलु कुमार@ मधेपुरा

    मधेपुरा में प्रशासनिक लापरवाही के कारण महाजाम लग गया है,दो घंटे से हजारों लोग जाम में फंसे हुए हैं।लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे हैं।

    बता दें कि आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ हुई है।जैसे ही आज की परीक्षा समाप्त हुई वैसे ही प्रशासनिक विफलता के कारण जिला मुख्यालय के पंचमुखी चौक से उतर पूर्व समाहरणाय तक एवं दक्षिण की ओर कर्पूरी चौक यानी तीन किलोमीटर तक महाजाम लग गया है।

    मधेपुरा के डीएम श्याम बिहारी मीणा ने बताया कि जाम को हटाने के लिए कई कनीय अधिकारी को लगाया जा रहा है।अगर प्रशासनिक स्तर पर पहले ही यातायात सुदृढ़ करने की व्यवस्था की जाती तो इस तरह का बेकाबू जाम मधेपुरा में नहीं लगता।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।