Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अरुण का चयन, हर्ष का mahaul

- Sponsored -

मधेपुरा/ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार में 4 मई से 15 मई तक आयोजित हो रही है। जिसके लिए पूरे बिहार से कबड्डी के लिए केवल दो तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मधेपुरा जिला से अरुण कुमार का चयनित होना पूरे जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का बात है । कबड्डी के पूर्व कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं स्वास्थ्य निदेशक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया के जानकारी अनुसार श्री कुमार पूर्व से ही कबड्डी के खिलाड़ी रहे बाद में पूरे बिहार में सबसे कम उम्र के कबड्डी के सचिव बनकर उभरे कबड्डी के क्षेत्र में जब इनको तकनीकी पदाधिकारी के रूप में उतर गया तो इसके निर्णय को देखकर लगातार कामयाबी इसके कदमों को चूमती रही जिसके परिणाम स्वरूप कई बार इन्हें राष्ट्रीय स्तर के टीम के प्रभारी के रूप में भी देश के अलग-अलग राज्यों में अपना परचंप लहराने का मौका मिला ।

राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में यह निर्णायक की भूमिका भी निभा चुके हैं। श्री कुमार प्रो कबड्डी सीजन 7 और 8 में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं ।

विज्ञापन

विज्ञापन

जानकारी हो कि श्री कुमार को स्काउॅट गाईड के क्षेत्र में भी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। श्री कुमार के इस कामयाबी के लिए पूरे जिले भर से बधाइयाँ मिल रही है तो वहीं गाँव में भी काफी खुशी का माहौल बना है ।

बधाई देने वाले में कबड्डी के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव रौशन कुमार, कोषाध्यक्ष अमर कुमार, पूर्व कबड्डी के जिला अध्यक्ष सह राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार, व्याख्याता मनीष कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक रितेश कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के जिला सचिव दीपक कुमार, मीडिया प्रभारी गौरी शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष निशु कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव आदि शामिल है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply