विकास कुमार/ सहरसा/ सहरसा – मानसी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन से काटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सहरसा-सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के बीच की है। बताया जाता है कि बालुआहा फाटक और बिशनपुर रेलवे ढाला से उत्तर पिलर संख्या – 34/8 और 34/7 के बीच एक अधेड़ व्यक्ति पैसेंजर ट्रेन से अचानक टकरा गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।टक्कर इतनी वीभत्स थी कि उसके शरीर कट कर दो टुकड़े में बंट गई। समाचार लिखे जाने तक उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है उसकी उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ हवलदार और सोनबरसा कचहरी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई थी। घटना की सूचना पर अगल-बगल के लोगों की भीड़ भी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पहचानने में लगी है। किन्तु कोई भी व्यक्ति मृत व्यक्ति की पहचान नहीं कर सके हैं। घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी उसी दौरान वह व्यक्ति पटरी को पार कर रहा था लेकिन वे ट्रेन की चपेट में आ गया। वही आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। साथ ही शिनाख्त नहीं होने पर शव की फोटोग्राफी कराकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।