प्रशांत कुमार/मधेपुरा/ जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिकी चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है । 14 जून को 10:30 से मधेपुरा जिला अधिवक्ता संघ परिसर में 587 अधिवक्ता 60 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे ।
गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी चंद्रशेखर यादव और सहायक निर्वाची पदाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 60 प्रत्याशियों के लिए 587 मतदाता शुक्रवार को 10:30 बजे से मतदान करेंगे । मतदान के उपरांत इसी दिन मतगणना का भी कार्य संपन्न हो जाएगा।
बताया सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस अधिकारियों की तैनाती के लिए पत्र लिखा गया है साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगवाने की व्यवस्था की गई है ।
उन्होंने बताया कि मतदान और मतगणना कार्य के लिए कुल 30 पदाधिकारी की तैनाती की गई है। बताया 10 पीठासीन पदाधिकारी एवं 20 गणक इसमें शामिल है। निर्वाची पदाधिकारी श्री यादव ने बताया कि मतदान और मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार का पक्षपात या गड़बड़ी करने का आरोप सामने आता है और सही साबित हुआ तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
बताया इस चुनाव में आठ पद के लिए कुल 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जबकि कुल 587 मतदाता है। बताया संध्या छः बजे से मतगणना कार्य शुरू हो जायेगा।