सोनवर्षा राज, सहरसा/ सरकार के लाख दावा के बाबजूद भी लोग शराब सहित विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ के कारोबार से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी दौरान बसनही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महुआ बाजार स्थित तेलियारी से लगभग 99 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि महुआ बाजार स्थित तेलियारी में कोडीन युक्त कफ सिरप खरीद विक्री किए जाने की गुप्त सुचना मिलने पर उक्त टोले में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान लगभग 99 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद करते हुए एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान महुआ बाजार निवासी बाबाजी मंडल के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में किया गया। जबकि इस दौरान मुख्य तस्कर महुआ बाजार निवासी मो अख्तर मौके से फरार होने में सफल रहा।
बताते चले कि हिरासत में लिए गए नाबालिग गुलशन कुमार का पिता बाबाजी मंडल को कुछ दिन पूर्व देसी शराब बेचने के मामले में बसनही पुलिस ने गिरफ्तार किया था।