• Others
  • मधेपुरा : श्रीनगर थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

    मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा श्रीनगर थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । श्रीनगर थानाध्यक्ष रमेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की आयोजित किया गया। शाांति समिति की बैठक में शिरकत किए क्षेत्र के बुद्धिजीवी, गणमान्य लोग और पंचायत जनप्रतिनिधियों से बकरीद पर्व के दौरान


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

    श्रीनगर थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । श्रीनगर थानाध्यक्ष रमेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की आयोजित किया गया। शाांति समिति की बैठक में शिरकत किए क्षेत्र के बुद्धिजीवी, गणमान्य लोग और पंचायत जनप्रतिनिधियों से बकरीद पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति और सद्भाव का वातावरण कायम रखने के लिए सहयोग की अपील की गई।

    मौके पर रमेश कुमार ने कहा कि 10 जुलाई  को होने वाले बकरीद पर्व के दौरान सार्वजनिक स्थलों और ईदगाह स्थलों पर विशेष नमाज अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप अन्य किसी सोशल साइट पर भ्रामक फोटो या वीडियो डालने वालेे व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ पर्व मनाने के साथ प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान

    सीओ शशि कुमार, सीआई रविंदर यादव,एएसआई अमित कुमार अमन, एएसआई अजय कुमार, मुखिया राम अवतार ठाकुर, नरेश सह, मुन्ना अजीम, सरपंच दबीर दानिश, जहांगीर आलम, नोरेश आलम,वकील आलम, उमाशंकर चौधरी, गीता देवी, मोहम्मद नोमान, बबलू ततमा,  जयहिंदचंद्र यादव, शाहिद हुसैन, शोएब आलम, भूषण दास, केशवकुमार, मुर्तुजा आलम, उपेंद्र शर्मा, ग्रामीण पुलिस संतोष कुमार, मोहम्मद मोजीब आलम,पवन कुमार,आसिफ अली सभी जनप्रतिनिधि व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together