चौसा (मधेपुरा) | नौशाद आलम l चौसा प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रानी भारती ने की। बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था, सरकारी अस्पताल की बदहाल स्थिति, सड़क निर्माण में अनियमितता और अतिक्रमण जैसे अहम मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए।
प्रखंड प्रमुख रानी भारती ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत समिति के सभी सदस्यों की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना गया है। बैठक में उठाए गए सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को भेजा जाएगा, ताकि समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
अस्पताल व्यवस्था पर गंभीर आरोप
पंचायत समिति सदस्य सुशील कुमार ने सरकारी अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए बताया कि अस्पताल में समय से कर्मी उपस्थित नहीं रहते। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री को मृत बच्चा पैदा हुआ था, इसके बावजूद अस्पताल कर्मियों ने ऑक्सीजन लगाकर उसे निजी अस्पताल भेज दिया। इतना ही नहीं, इस मामले में उनके और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप
समिति सदस्य मिथलेश मंडल ने अमानत टोला से मधुरापुर तक बनी सड़क में अनियमितता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता संदिग्ध है, जिसकी जांच कर सुधार की आवश्यकता है।
अतिक्रमण का मुद्दा भी उठा
समिति सदस्या कुंदनी देवी ने अतिक्रमण की समस्या को बैठक में उठाया। इस पर अंचलाधिकारी उदयकांत मिश्र ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मुखिया नहीं होने पर उठा सवाल
बैठक में एक भी मुखिया या उनके प्रतिनिधि के शामिल नहीं होने पर सवाल खड़े हुए। इस पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि सभी मुखियाओं का जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम था, जिसके कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि एक ही दिन जिला में प्रशिक्षण और प्रखंड में बैठक रखी जाना उचित नहीं है। ऐसे में मुखिया आखिर जाएं तो कहां—इसका जवाब संबंधित पदाधिकारियों को देना चाहिए।
पदाधिकारियों ने दिया आश्वासन
प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद ने कहा कि बैठक में रखी गई सभी मांगों और जनसमस्याओं को संकलित कर वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा, ताकि समयबद्ध समाधान हो सके।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उपप्रमुख शीला दीक्षित, सीओ उदयकांत मिश्र, सीडीपीओ दुर्गेश कुमार, थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्ञानरंजन कुमार, मनरेगा पीओ प्रियदर्शी प्रमोद, पशु चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार, बिजली जेई राजीव रंजन, जीविका बीपीएम चंद्रमोहन पासवान, पंचायत समिति सदस्य याकूब अली, शशि दास, बबलू हुसैन, प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ धक्का यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि जरनैल सिंह, सुन्देश्वरी यादव सहित अन्य मौजूद थे।














