• Bihar
  • 15 फरवरी से शुरू हो रहे महाशिवरात्रि मेले को लेकर तैयारी शुरू

    न्यास समिति का 70 लाख से अधिक बकाया है। इसमें पूर्व के गुदरी ठीकेदार पर 19 लाख बकाया होने पर न्यास समिति ने यह कदम उठाया।इससे पहले न्यास कार्यालय में जिला पदाधिकारी सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में आगामी महाशिवरात्रि मेला 2026 की तैयारी को लेकर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गई।


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के बड़े बकायेदार पर नीलाम पत्र दायर होगा। न्यास समिति ने बैठक कर अहम निर्णय लिया है। न्यास समिति का 70 लाख से अधिक बकाया है। इसमें पूर्व के गुदरी ठीकेदार पर 19 लाख बकाया होने पर न्यास समिति ने यह कदम उठाया।इससे पहले न्यास कार्यालय में जिला पदाधिकारी सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में आगामी महाशिवरात्रि मेला 2026 की तैयारी को लेकर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गई।

    बैठक से बाबा नगरी सिंहेश्वर में आगामी 15 फरवरी से शुरू हो रहे महाशिवरात्रि मेले की तैयारी शुरू हो गई। मेले में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मद्देनजर न्यास समिति व्यपाक प्लान बनाया है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रंग-बिरंगे बल्बों और उत्साह से सिंहेश्वर जगमगा उठेगा। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बाबा मंदिर गर्भगृह के बरामदा एवं सम्पूर्ण प्रांगण में मिन्ट वाले मेट लगवाने का निदेश दिया गया। संपूर्ण मंदिर का रंग-रोगण एवं बिजली से सजावट आदि कार्य करवाने का निदेश दिया गया। बैठक में सदस्यों ने उठाया की लंबित बकाया राशि या किसी प्रकार का भुगतान की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। लेकिन उक्त कमिटी में न्यास समिति का कोई सदस्य नहीं है। इस पर डीएम ने गठित विपत्र जाँच कमिटी में संसोधन कर न्यास समिति सदस्य को शामिल करने का निर्देश दिया। साथ ही न्यास सदस्यों के जाँचोपरान्त भुगतान करने का निदेश दिया गया।

    श्रद्धालुओं के लिए शिवगंगापोखर में महाशिवरात्रि से पहले नौका परिचालन करने का डीएम निदेश गया।मौके पर उप विकास आयुक्त, मधेपुरा सह सचिव, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति, सिंहेश्वर, भूमि उप समाहर्त्ता, मधेपुरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिंहेश्वर, अंचल अधिकारी, सिंहेश्वर के प्रतिनिधि, थानाप्रभारी, सिंहेश्वर, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा, कनीय अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल, मधेपुरा, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति, सिंहेश्वर, श्री दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति, सिंहेश्वर, न्यास समिति के सदस्य, श्री विजय कुमार सिंह, श्री संजीव कुमार ठाकुर, श्री धीरेन्द्र मंडल, श्री योग ना० राय, श्री रौशन ठाकुर, डा० जवाहर पासवान, श्रीमति स्मिता सिंह एवं लेखापाल, श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, लिपिक, श्री बालकिशोर यादव एवं श्री जैकी आनंद, कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्री श्रवण कुमार एवं श्री प्रेम राज एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

    निर्माण कंपनी को पहले मार्केट कम्पलेक्स और फूड कोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करने का मिला निर्देश : बैठक में सदस्यों ने कहा मेला से पूर्व सिंहेश्वर पार्किंग को अन्यत्र विस्थापित करना उचित नहीं होगा। पार्किंग से न्यास समिति को एक करोड़ 66 लाख रूपये की राजस्व मिल रहा है।निर्माण कंपनी को पहले मार्केट कम्पलेक्स और फूड कोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। एजेंसी को कार्य समाप्त करने के लिए 18 महीना का समय मिला हुआ है। छह महीना में फूड कोर्ट और मार्केट कम्पलेक्स बनेगा। इसके बाद धर्मशाला व पंडा निवास का कार्य शुरू किया जाएगा। डीएम ने निर्धारित समय रात करीब 9 बजे तक न्यास समिति की मेराथन बैठक की।

    ठीकेदार के साथ न्यास के दोषी पदाधिकारी और कर्मी पर भी कार्रवाई होना आवश्यक: बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। श्री सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के बड़े बकायेदार पर नोटिस के बाद सीधे नीलाम पत्र दर्ज कराने का डीएम ने निर्देश दिया। बैठक में सदस्यों ने कहा की सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति में बंदोबस्ती के बाद वन टाइम राशि जमा कराने का पहले से नियम है। उन्होंने कहा पूर्व के गुदरी ठीकेदार पर 19 लाख का बकाया है। ठीकेदार के साथ न्यास के दोषी पदाधिकारी और कर्मी पर भी कार्रवाई होना आवश्यक है।
    ::

    अब मंदिर न्यास समिति सदस्य के सहमति से होंगे हर कार्य, डीएम का निर्देश: बैठक में डीएम ने न्यास सदस्य के सहमति से हर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में मंदिर न्यास समिति के सचिव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंदिर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं विकास से संबंधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर वर्तमान सिंहेश्वर मंदिर के सदस्य एडवोकेट रोशन कुमार द्वारा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा मंदिर की आमदनी बढ़ाने से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

    मंदिर की सुरक्षा,संचालन, भविष्य के विकास कार्यों को गति प्रदान करना रहा उद्देश्य : उन्होंने इन विषयों पर अध्यक्ष एवं सचिव को विस्तार से अवगत कराया। साथ ही, मंदिर परिसर में पंडा निवास एवं आपदा गृह की बाउंड्री निर्माण के लिए प्रस्ताव भी रखा गया, जिस पर समिति द्वारा गंभीरता से विचार किया गया। बैठक का उद्देश्य मंदिर की सुरक्षा, सुव्यवस्थित संचालन एवं भविष्य के विकास कार्यों को गति प्रदान करना रहा। पर्यटन विभाग से आये हुए पदाधिकारियों का स्वागत के पश्चात धर्मशला, फूड कोर्ट एवं मार्केट कम्पलेंस निर्माण पर विस्तृत से जानकारी एवं मार्केट कम्पलेंस निर्माण पर विस्तृत से जानकारी लेते हुए कार्यकारी एजेंसी को तीन दिनों के अन्दर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का दिशा-निदेश दिया गया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
    0 0 votes
    Article Rating
    Subscribe
    Notify of
    0 Comments
    Most Voted
    Newest Oldest
    Inline Feedbacks
    View all comments
    0
    Would love your thoughts, please comment.x
    ()
    x