प्रशांत कुमार/ मधेपुरा/ मधेपुरा के डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (DDC) और 2021 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल बसाक इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। अपनी उपलब्धियों, सादगी और संतुलित व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले अनिल बसाक ने हाल ही में पटना की आदिति संग मधेपुरा निबंधन कार्यालय में शांतिपूर्ण और सरल रीति से विवाह किया। उनके इस कदम को पूरे क्षेत्र में सराहना मिल रही है।
किशनगंज के एक बेहद सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले अनिल की जीवन यात्रा संघर्ष और प्रेरणा से भरी रही है। उनके पिता कपड़ों का छोटा व्यापार करते थे , लेकिन उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। इसी का परिणाम रहा कि अनिल बसाक ने आईआईटी दिल्ली में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर UPSC की चुनौतीपूर्ण राह चुनी।
पहले प्रयास में असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। दूसरे प्रयास में 616वीं रैंक, और तीसरे प्रयास में शानदार 45वीं रैंक हासिल कर बिहार कैडर प्राप्त किया। आर्थिक चुनौतियों के बीच उन्होंने 2018 में कोचिंग छोड़कर स्वअध्ययन के दम पर UPSC में सफलता हासिल की—जो आज के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
अब उनकी सरल और मर्यादित शादी ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि अनिल बसाक अपने व्यक्तित्व और मूल्यों में कितने ज़मीन से जुड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों और अधिकारी जगत में उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं, और उनकी यह सादगीपूर्ण जीवनशैली उन्हें एक आदर्श और प्रेरणास्रोत अधिकारी के रूप में स्थापित करती है।














