उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज स्थित बीआरसी परिसर में बुधवार को पाठ्यपुस्तक आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम अंतर्गत दीक्षा ऐप पर माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट को सफल क्रियान्वयन के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य माह नवम्बर-2025 के लक्ष्यों की प्राप्ति करते हुए क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पीबीएल गतिविधियों को शत-प्रतिशत लागू करना था। कक्षा 6 से 8 के गणित एवं विज्ञान विषयों पर आधारित पाठों को प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों के बीच सरल, रोचक और बाल-केंद्रित तरीके से प्रस्तुत करने को लेकर शिक्षकों के साथ विस्तृत विमर्श किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह चलाया जाता है ताकि शिक्षण प्रक्रिया को अनुभवाधारित और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके .कार्यशाला में प्रखण्ड के गणित एवं विज्ञान शिक्षकों तथा तकनीकी टीम के सदस्यों को इस माह की गतिविधियों, कार्ययोजना और क्रियान्वयन रणनीतियों से अवगत कराया गया। बताया गया कि उदाकिशुनगंज प्रखण्ड लगातार जिला स्तर पर पी बीएल -एमआईपी के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान बनाए हुए है।
कार्यक्रम में डीपीओ (सर्व शिक्षा एवं लेखा योजना) मधेपुरा अभिषेक कुमार तथा बीईओ उदाकिशुनगंज निर्मला कुमारी ने उदाकिशुनगंज के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी। उन्होंने पीबीएल को विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढ़ाने का प्रभावी माध्यम बताया।
इस अवसर पर प्रखण्ड तकनीकी टीम के सदस्य शैलेश कुमार चौरसिया, मंजर आलम, वंदना कुमारी, अनिकेत रंजन सहित दर्जनों गणित व विज्ञान शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। उपस्थित शिक्षकों में अविनाश कुमार, आफताब आलम, परवेज मुशर्रफ, इन्द्र कुमार गुजराल, बबिन कुमार, सुनील कुमार, सुधाकर कुमार, पवन कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार, जुल्फिकार, शाहजहाँ, हीरा भारती, संजीव सिंह, कुमारी चांदनी, श्वेता चौहान, सुदीन राम, कृष्णा कुमारी, सावित्री कुमारी, शमा प्रवीण आदि शामिल थे।














