सुपौल/ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वन देवी हरदी दुर्गास्थान में एक महीने तक चलने वाले भव्य मेले का शुभारंभ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद एंव कार्तिक पूर्णिमा सह वीर लोरिक मेला कमिटि के अध्यक्ष – प्रशम प्रकाश उर्फ बौआ यादव,उपाध्यक्ष-डॉ चन्द्रप्रकाश, सचिव-देवेन्द्र प्रसाद,कोषाध्यक्ष रत्नेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्धाटन किया गया. इस मौके पर कमिटी के संरक्षक ,जगदीश प्रसाद यादव, हृदय नारायण मुखिया, आलोक कुमार, सज्जन मुखिया, मुन्ना चमन, जयशंकर कामत, कृष्ण देव साह ,कालीचरण मंडल, रामचंद्र यादव, जयकुमार यादव, बिनोद कुमार,शम्भू मंडल आदि ग्रामीण मौजूद रहे.
पारंपरिक पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारन के साथ मेले की शुरुआत की गई, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कमिटी के अध्यक्ष बौआ यादव ने बतया18 से 25 नवंबर तक समस्तीपुर के कलाकारों द्वरा नाच (नाटक ) 19 एंव 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश व हरियाणा के के पहलवानों द्वरा दंगल कुश्ती 26 व 27 नवंबर को पटना के कलाकारों द्वरा लोकगीत 27 एंव 28 नवंबर को देश के विभिन्न स्थानों से महिला कुश्ती दंगल 28 नवंबर की संध्या दुर्गा बोस,जीतू स्टार,निहाल मिश्रा, परी भारती सहित अन्य कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी ।

इधर मेले के पहले ही दिन गाँव सहित आसपास के इलाके से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पूजा-पाठ के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झूला,मौत का कुआं, बच्चों के लिए खेल, विभिन्न दुकानों और धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारी पूरी की जा चुकी है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम किए हैं। मेला परिसर में पुलिस बल की तैनाती, साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है। आयोजकों का कहना है कि इस बार मेला पिछले वर्षों की तुलना में और अधिक आकर्षक और भव्य होगा। गाँव के लोगों में मेला को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं का मानना है कि दुर्गास्थान पर मेला लगना उनकी आस्था और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है।















