• Bihar
  • पंचायत के ई-रिक्शा और ठेला को जल्द ठीक करवाने का दिया निर्देश

    नौशाद आलम/ चौसा, मधेपुरा/ चौसा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वेश्म में बीडीओ सरीना आजाद की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड समन्वयक पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई .बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के विभिन्न बिंदुओं व कार्यों की समीक्षा की और कहा कि


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    नौशाद आलम/ चौसा, मधेपुरा/ चौसा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वेश्म में बीडीओ सरीना आजाद की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड समन्वयक पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई .बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के विभिन्न बिंदुओं व कार्यों की समीक्षा की और कहा कि स्वच्छता कर्मी हर घर से नियमित रूप से कचरे का उठाव करें, तभी प्रखंड स्वच्छ और सुंदर होगा.ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और प्रतिदिन 1 रुपया के हिसाब से महीने में 30 रुपया स्वच्छता शुल्क वसूल करें.बीडीओ ने कहा कि कर्मी जिस घर से शुल्क लेंगे, उनके गृह स्वामी को उसकी रसीद देंगे,ताकि लोग यह समझा सकें कि जो उनके द्वारा जो पैसा दिया जा रहा है.वह सरकार के खाते में जाएगा.एक बात का खास ध्यान रखना है कि आप लोग जिस वार्ड में सुबह कचरा उठाव करते हैं, वहां की तस्वीर हर हाल में लेकर प्रखंड स्तर पर बने व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करें, ताकि आपके कामकाज के बारे में जानकारी मिल सके.

    वही बीडीओ ने कहा कि चौसा प्रखंड के सभी पंचायत में कचरा उठाव एवं डब्लू पी यू,सोख्ता गड्डा सहित अन्य कार्य को से संबंधित जानकारी लेकर वस्तु स्थिति को एक सप्ताह के अंदर पंचायत सचिव को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया.फेज- 1 एवं फेज- 2 में चिन्हित पंचायत में ई-रिक्शा पेडल रिक्शा डस्टबिन,स्वच्छता कीट सहित अन्य कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया एवं अगली मीटिंग में सभी कार्य की समीक्षात्मक बैठक में पंजी उपस्थित करने के लिए कहा गया.

    मौके पर प्रखंड समन्वयक अमर कुमार, पंचायत सचिव अजीत कुमार, हिमांशु कुमार, सिकंदर दास,स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार, यासीर हामीद,नित्यानंद कुमार,मो अली, सुमन कुमार,मोहम्मद सद्दाम हुसैन,मोहम्मद शमशाद अंसारी, नफीस आलम,राम जीवन कुमार, नित्यानंद कुमार, विकास कुमार, नवीन कुमार,रतन कुमार, राहुल कुमार यादव,कार्यपालक सहायक अमर कुमार पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together
    0 0 votes
    Article Rating
    Subscribe
    Notify of
    0 Comments
    Most Voted
    Newest Oldest
    Inline Feedbacks
    View all comments
    0
    Would love your thoughts, please comment.x
    ()
    x