अफजल राज/मधेपुरा/ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घर दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरोह के दो सक्रिय अपराधियों को हथियार, जिंदा गोली और चोरी में इस्तेमाल होने वाले कई औज़ारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से मधेपुरा, सहरसा एवं आसपास के जिलों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के पीछे यही गिरोह सक्रिय था, जिसकी जानकारी पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर मिली थी। पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से मो. खुर्शीद तथा ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र से मो. आफरोज़ को गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधियों के पास से सरिए काटने का कटर, दो किचन चाकू, दो लोहे के रॉड, पेचकस, एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, मोबाइल फोन तथा अन्य चोरी के सामान बरामद किए है । बरामदगी से साफ है कि दोनों अपराधी पूरी तैयारी के साथ घरों और दुकानों में सेंध लगाने निकलते थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, अवैध हथियार अधिनियम, वांछित वारंट समेत कई गंभीर धाराएं शामिल हैं। इनके खिलाफ लगातार लंबी आपराधिक सूची का रिकॉर्ड भी मिला है, जिससे साफ है कि दोनों काफी लंबे समय से इस आपराधिक गतिविधि में शामिल थे। छापेमारी टीम में मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, पु०अ०नि० लक्ष्मीनारायण महतो, संतोष कुमार सिंह, रितेश कुमार, सचिन कुमार, स्नेहा कुमारी, सुभांगी कुमारी सहित कई सशस्त्र बल के जवान शामिल थे, जिन्होंने इस सफल अभियान में सराहनीय भूमिका निभाई।




