कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@मधेपुरा
कन्या मध्य विद्यालय चौसा के सहायक शिक्षक हकीम उद्दीन की सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने की जबकि संचालन बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने किया। सेवानिवृत्त शिक्षक हकीम उद्दीन को पुष्पमाला पहनाकर व अंगवस्त्र, छाता, कलम, डायरी आदि भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्रा छोटी कुमारी एवं अभिलाषा कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भावनात्मक बना दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है, जब शब्दों से अधिक भावनाएं मुखर होती हैं। शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं, वे कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। अपनी प्रेरणा से समाज को सशक्त बनाते हैं। ज्ञात हो कि हकीम उद्दीन ने 19 जून 2013 को विद्यालय में योगदान दिया था। 31 अक्टूबर 2025 को सेवानिवृत्त हुए। अपने पूरे कार्यकाल में वे एक मिलनसार, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के रूप में जाने गये।

विज्ञापन

शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने कहा कि शिक्षक का जीवन सेवा, समर्पण और संस्कारों का प्रतीक होता है। विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन के मूल्य सिखाती है। उन्होंने कहा कि विदाई किसी भी सेवाकाल का स्वाभाविक, लेकिन भावनात्मक क्षण होता है जो शिक्षक और संस्था दोनों के लिए अविस्मरणीय रहता है।

मध्य विद्यालय लक्ष्मीनियाँ के प्रधानाध्यापक शाहनवाज आलम ने कहा कि विद्यालय परिवार हकीम बाबू के कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी।
शिक्षिका प्रिया नंदी ने कहा कि हकीम बाबू ड्यूटी के पक्का थे, समय से स्कूल आने जाने के साथ बच्चों को सभी विषयों की शिक्षा के साथ अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी देते थे।

कार्यक्रम को बाल संसद की प्रधानमंत्री मनीषा कुमारी,श्रुति शर्मा, अंजली शर्मा, काजल कुमारी ने भी संबोधित किया।
मौके पर पूर्व बीआरपी राजीव कुमार अग्रवाल, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार, शिक्षिका बिंदु कुमारी, प्रतिभा गुप्ता, रेहाना खातून,प्रीति कुमारी,शुभम कुमारी, शिक्षक संजीवानंद, उमेश प्रसाद यादव,अमीम आलम, हन्नान मंसूरी, अमरजीत कुमार समेत दर्जनों शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।