लोक आस्था का महा पर्व छठ, शांतिपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न
* चिन्हित छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई। * मंगलवार को अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती छठ वर्ती चिन्हित छठ घाटों पर एसडीआरएफ की टीम मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी तैनात थे।
कुमारखंड,मधेपुरा@कोसी टाइम्स संवाददाता
कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार दिवसीय लोक आस्था का महा पर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल में मंगलवार को छठ व्रती ने पूजा अर्चना के साथ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन के साथ छठ महा पर्व सम्पन्न हो गया।
प्रखंड के सभी 21 पंचायत में नदी छठ घाट,तालाब छठ घाट, अपने अपने दरवाजे पर गड्ढे खोदकर कर जलाशय घाट बनाकर कर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। प्रखंड के क्षेत्र के भतनी सुरसर नदी छठ घाट, रोता सुरसर नदी छठ घाट, बिशनपुर सुरसर नदी छठ घाट, टिकुलिया सुरसर नदी स्थित संगम छठ घाट, प्रखंड कार्यालय परिसर तालाब छठ घाट, यदुआ पट्टी छठ घाट, रानी पट्टी सुरसर नदी छठ घाट अन्य जगह मंगलवार को अहले सुबह उगते हुए सूर्य को छठव्रती ने अर्घ्य दिया, 36 घंटे का निर्जला व्रत के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महा पर्व का समापन हुआ। घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया, केला का हरा हरा पौधा चारों तरफ लगाया ,खूबसूरत टेंट,रंग बिरंगी लाइट से जगमग करता रहा घाट।

विज्ञापन

श्रद्धालुओं में गजब की उत्साह देखा गया। तीन बजे सुबह ही छठ वर्ती और परिजन श्रद्धालु छठ घाट पर डाला में पूजा का सामग्री लेकर छठ घाट पर पहुंचने ने लगे। घाटों पर पूजा के लिए सामग्री को सजा कर पूजा अर्चना कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। श्रद्धालु की मनों कामना पूरी होने पर अपने घर से छठ घाट तक लेट कर पूजा करने के लिए पहुंची। छठ घाटों पर बच्चों और युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया और जमकर आतिशबाजी किया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंचला अधिकारी आकांक्षा स्वयं सभी चिन्हित छठ घाटों पर कुमारखंड थानाध्यक्ष रंजन कुमार , श्रीनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र नारायण, बेलारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार, भतनी थानाध्यक्ष राजीव जायजा लिया। छठ घाटों पर प्रति नियुक्त मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बल ग्रामीण पुलिस तैनात किया गया है। छठ पूजा को लेकर हर तरफ भक्ति माहौल छठ घाटों पर सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।