मधेपुरा/ जिला मुख्यालय स्थित बिजली ऑफिस में, सदर अस्पताल में संचालित प्रगति जिविका साफ सफाई एवं धुलाई केंद्र का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, उप विकास आयुक्त , मधेपुरा अनिल बसाक के कर कमलों के द्वारा पवित्र दीप को प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जीविका परियोजना के द्वारा हर विधा में सफलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है और इसी को देखते हुए उन्हें प्रखंड के स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर साफ सफाई एवं धुलाई केंद्र को संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है और जीविका दीदियों को रोजगार के एक और माध्यम से जोड़ा गया। जीविका के इस गतिविधि पर उन्होंने जीविका परियोजना की प्रशंसा की एवं जीविका दीदियों को धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम के के सुअवसर पर जिला

विज्ञापन
परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी ने कहा कि यह जिला का जिसने अपना एक वर्ष पूरा किया। इससे पहले उदाकिशनगंज स्थित अनुमंडल कार्यालय का साफ सफाई केंद्र अपना एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरा किया।
इस अवसर पर जिला से संदीप कुमार, प्रबंधक गैर कृषि, पद्माकर मिश्र, प्रबंधक संचार, केशव कुमार, प्रबंधक कृषि, बैद्यनाथ साहू, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, मधेपुरा सदर, चंदन कुमार, सामुदायिक समन्वयक, सुरेंद्र कुमार, गोविंद कुमार, रिंकू कुमारी , प्रीति कुमारी , कंचन कुमारी, दीप्ति कुमारी, मधु कुमारी एवं प्रगति संकुल स्तरीय संघ की दीदियां उपस्थित रहीं।