मधेपुरा/ आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को उल्लेखनीय स्तर पर सफल बनाने के उद्येश्य से व्यवहार न्यायालय, मधेपुरा में प्रधान जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक तथा अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई.

विज्ञापन
बैठक में मधेपुरा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक सुलहनीय मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न न्यायालयों से जुड़े सम्बंधित शत-प्रतिशत केसों में पक्षकारों को नोटिस तामिला सुनिश्चित करावें ताकि अधिक से अधिक पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने-अपने मामलों का निष्पादन करा सकें.
मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के अलावे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजकिशोर यादव, सचिव सदानंद यादव तथा लोक अभियोजक बिबेका कुमार सिंह उपस्थित थे.