• Desh Duniya
  • सीएचसी कुमारखंड में नेत्र जांच कक्ष का हुआ शुभारंभ, इलाज शुरू।

    कुमारखंड(मधेपुरा), संवाददाता/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड परिसर में शुक्रवार को नेत्र जांच कक्ष का शुभारंभ जेडीयू प्रदेश महासचिव बोआ यादव और चिकित्सा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने विधिवत फीता काट कर किया। बोआ यादव ने कहा आंखों के इलाज के लिए मरीजों को अब नेपाल या अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं है। आंखों के इलाज में


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    कुमारखंड(मधेपुरा), संवाददाता/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड परिसर में शुक्रवार को नेत्र जांच कक्ष का शुभारंभ जेडीयू प्रदेश महासचिव बोआ यादव और चिकित्सा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने विधिवत फीता काट कर किया। बोआ यादव ने कहा आंखों के इलाज के लिए मरीजों को अब नेपाल या अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं है। आंखों के इलाज में अब यहां ही अत्याधुनिक मशीन से जांच कर इलाज किया जाएगा। नेत्र जांच सहायक जयंत कुमार, प्रिंस कुमार झा के द्वारा 15 मरीज का आंख जांच कर इलाज किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि अब यहां आंखों का चश्मा, दवाई और मोतियाबिंद को ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा। चिकित्सा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा आंखों के इलाज के लिए पहले सुविधा नहीं थी, अब इस इलाके के लोगों का आंखों का इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है सीएचसी कुमारखंड में ही निःशुल्क इलाज नेत्र सहायक के द्वारा मशीनों से जांच कर किया जा रहा है। मौके पर डॉक्टर रीता कुमारी, बीएचएम कुमार धनंजय, नेत्र सहायक जयंत कुमार, प्रिंस कुमार झा, पूर्व मुखिया विश्वजीत कुमार पिंटू, एएसजी विजन सेंटर के जिला कोडीनेटर प्रसन्ना झा, मो ० रहमान, दीवानी कुमार, समेत अन्य मरीज मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।