कुमारखंड (मधेपुरा) संवाददाता/ प्रखंड क्षेत्र के भतनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर सुंदर पंचायत के लक्ष्मीनियां वार्ड 9 में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से तीन दुधारू मवेशी की जान चली गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे बहियार में पशुपालक राजेंद्र यादव और अन्य लोगों की गाय और भैंस चर रही थी। वहीं चारागाह के बीच से जो हाई टेंशन तर (11 हजार वाट) गुजर रहा था वह वहां लगे पेड़ को छू रहा था। जिससे चरागाह के पौधों में भी बिजली करंट दौर रही थी। जब मवेशी वहां लगे पौधों को खाने लगे तो करेंट के चपेट में आ गए। इससे एक गाय और दो भैंस की मौत हो गई। जबकि पांच मवेशी झुलस गये। झुलसे हुए मवेशी का इलाज किया जा रहा है। पशु चिकित्सा पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया करंट लगने से एक गाय दो भैंस की मौत सूचना मिला है। कर्मी को घटना स्थल पर जांच के लिए भेजा गया । झुलसे हुए मवेशी का इलाज किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग की इस लापरवाही के लिए आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा लाइन रूट का समय समय पर निरीक्षण नहीं होने से ऐसी घटना सामने आई है। संयोग अच्छा रहा जो कोई इंसानी हानि नहीं हुई।