Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

सोशलिस्ट जन संवाद कार्यक्रम के तहत आदर्श कॉलेज जीवछपुर पहुँचे बक्सर सांसद सुधाकर सिंह

- Sponsored -

राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ सोशलिस्ट जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के आदर्श कॉलेज जीवछपुर पहुँचे बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने कॉलेज के बच्चों और आम लोगों से जन संवाद किया।इस दौरान कॉलेज पहुँचे सांसद सुधाकर सिंह ने कॉलेज के संस्थापक रहे स्मृतिशेष प्रो डॉ योगेंद्र यादव के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जन संवाद के दौरान सांसद ने कहा कि यह इलाका कोसी का इलाका है, यहाँ इस तरह के कॉलेज का स्थापना कर योगेन्द्र बाबू ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब शिक्षा से लोग वंचित नहीं है, लेकिन नई शिक्षा नीति आज कॉलेज को उपेक्षित कर रहा है जो दुःखद है लेकिन सत्ता में बैठे नेताओ को आज शिक्षा रोजगार पलायन और कोसी की कोई चिंता नहीं है।यहाँ किसानों के ऊपर किसी का ध्यान नहीं है।अब भी हमारे यहाँ शिक्षा का दर बहुत कम है।उन्होंने कहा कि आज भी यहाँ के सांसद और विधायक को अपनी कुर्सी की चिंता है ,उन्होंने कहा कि हमारे समझ से कोसी क्षेत्र में मात्र तीन महीने बाढ़ रहती है बाकि नौ महीने इस सरकार के पास समय रहता है कोसी की विभीषिका से निपटने के लिए लेकिन इस सरकार को बाढ़ कि चिंता नहीं है सिर्फ उन्हें कुर्सी की चिंता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन राजद के युवा नेता अरुण कुमार ने किया। मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रो अरविन्द कुमार, ई प्रणव प्रकाश, युवा प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर कुमार,संतोष यादव, योगेन्द्र यादव तुफानी, शंभू शरण यादव, रंजन यादव, प्राचार्य अरुण कुमार, किशोर कुमार, लाल बाबू, सुनील यादव, प्रमोद यादव सहित कई लोगों ने अपने विचार रखें।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply