• Others
  • शिक्षकों की राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न

    मधेपुरा ब्यूरो जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय भटगामा में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई चौसा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड मीडिया प्रभारी कंचन कुमार निराला ने किया। बैठक को संबोधित


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो
    जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय भटगामा में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई चौसा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड मीडिया प्रभारी कंचन कुमार निराला ने किया।
    बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने राज्य सरकार पर बिहार के शिक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रारंभिक से उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षक 18 से 20 वर्षों की सेवा के बाद भी प्रोन्नति से वंचित है। उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा नहीं मिला , जो अत्यंत निंदनीय है। श्री कुमार ने सरकार से मांग किया कि सभी नियोजित शिक्षक ,विशिष्ट शिक्षक और विद्यालय अध्यापकों को एकीकृत करते हुए 9300-34800 वेतनमान, राज्यकर्मी जैसी तमाम सुविधाएं सेवा निरंतरता का लाभ और प्रोन्नति एवं पूरानी पेंशन की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

    बैठक में अपने संबोधन के दौरान मीडिया प्रभारी सब प्रवक्ता कंचन कुमार निराला ने कहा की पूर्व की भांति राज्य के सभी सरकारी विद्यालय (हिन्दी)को शनिवार एवं (उर्दू )गुरुवार को हाफ- डे घोषित करें। सूबे के लाखों शिक्षक शिक्षिका सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को वाध्य है। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निष्पादन समय पर यदि नहीं किया जाता है तो संघ बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी ।19 जुलाई 2025 को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जाएगा । साथ ही साथ आगामी 22 जुलाई 2025 को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में गर्दनीबाग पटना में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा । इसलिए जिले के नियोजित,विशिष्ट एवं विद्यालय अध्यापक /अध्यापिका शत प्रतिशत पटना पहुंचकर आंदोलन को सफल बनावें ताकि सरकार को शिक्षकों की माॅंगों को पूर्ण करने हेतु वाध्य होना पड़े।
    बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रतिनिधि रत्नेश कुमार, जिला प्रतिनिधि ऐसुर रहमान, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, तरुण कुमार सिंह, सविता कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रियांशी गुप्ता, वंदना कुमारी, चितरंजन कुमार, शशि भूषण, मुकेश कुमार, पंकज कुमार यादव, समेत दर्जनों संघीय पदाधिकारी एवं शिक्षक शिक्षिका बैठक में शामिल हुए।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।