Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

8 दिनों से लापता स्कूली छात्र का नहीं मिला सुराग, परिजन परेशान।

- Sponsored -

मधेपुरा/बिहारीगंज बीते 7 जुलाई को घर से स्कूल के लिए निकले 15 वर्षीय मनोहर का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं। बताया जाता है कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथिऔंधा पंचायत निवासी बिजली दास का पुत्र मनोहर कुमार घर से स्कूल के लिए साइकिल से निकला था लेकिन आज तक लौट कर नहीं आया। इस संबंध में मनोहर के परिजनों द्वारा बिहारीगंज थाना में लिखित आवेदन भी दिया है। मनोहर के पिता बिजल दास ने बताया कि मनोहर का साइकिल और बैग स्कूल में ही था लेकिन उसका कोई पता नहीं है।  थाने में दिए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि मनोहर कुमार बिहारीगंज मिडिल स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। 7/7/2025 को सुबह 9=30 बजे घर से तैयार हो कर साइकिल से स्कूल गया ओर 11 बजें तक स्कूल में मौजूद था उसके बाद वह स्कूल से गुम हो गया। लेकिन स्कूल परिसर में शाम तक साईकिल लगा रहा लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। रिश्तेदारों के यहां भी उसका कोई पता नहीं चला। इतने दिन बीतने के कारण परिजनों को तरह-तरह की चिंता सता रही है। मनोहर कुमार की चिंता में उसकी मां का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि बालक की खोजबीन का प्रयास पुलिस कर रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply