• Desh Duniya
  • भव्य रूप से मॉडल सदर अस्पताल का हुआ उद्घाटन

    अमन कुमार/ मधेपुरा/ मधेपुरा में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 100 बेड वाले मॉडल अस्पताल का भव्य उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक अस्पताल सदर अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया है, जिसकी कुल लागत 33 करोड़ रुपये है। इस अस्पताल में ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, प्राइवेट वार्ड सहित कुल 16 विभागों की आपातकालीन सेवाएं एक


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अमन कुमार/ मधेपुरा/ मधेपुरा में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 100 बेड वाले मॉडल अस्पताल का भव्य उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक अस्पताल सदर अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया है, जिसकी कुल लागत 33 करोड़ रुपये है। इस अस्पताल में ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, प्राइवेट वार्ड सहित कुल 16 विभागों की आपातकालीन सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।


    सात मंजिला भवन में आधुनिक सुविधाएं

    यह नया अस्पताल सात मंजिला है, जिसमें निम्नलिखित सुविधाएं शामिल हैं:

    • ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट)
    • ऑपरेशन थिएटर
    • जनरल एवं प्राइवेट वार्ड
    • एक्स-रे रूम
    • हाईटेक लॉन्ड्री
    • विशाल भोजनालय

    खास बात यह है कि भोजनालय और लॉन्ड्री का संचालन जीविका समूह को सौंपा गया है, जिससे महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा और मरीजों को पौष्टिक भोजन भी सुनिश्चित होगा।


    प्रशासनिक कार्यालयों की आधुनिक व्यवस्था

    अस्पताल परिसर में प्रशासनिक कार्यों के लिए आधुनिक कार्यालय बनाए गए हैं, जिसमें सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक, ड्रग इंस्पेक्टर, ड्रग कंट्रोलर और फूड इंस्पेक्टर के कार्यालय शामिल हैं। ये सभी इंटरकॉम से आपस में जुड़े होंगे, जिससे कार्यों में तेजी और समन्वय में सुविधा होगी।


    सभी के लिए सुलभ स्वास्थ्य सेवा का संकल्प

    सभा को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पांडे ने कहा, “हम मधेपुरा को पटना का पीएमसीएच तो नहीं बना सकते, लेकिन यहां हर जरूरी सुविधा जरूर उपलब्ध कराएंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले, और सरकार इसी दिशा में निरंतर प्रयासरत है।


    आग से सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण की पहल

    अस्पताल भवन में एक लाख लीटर क्षमता वाला वॉटर टैंक और वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिससे आग से सुरक्षा और भूजल प्रदूषण की रोकथाम सुनिश्चित होगी। साथ ही, सभी फ्लोर पर वातानुकूलन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे गर्मी में मरीजों और परिजनों को राहत मिलेगी।


    विशेष सुविधाएं: गर्भवती महिलाएं एवं बच्चे

    नए भवन में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष वार्ड और गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज हेतु 42 बेड का पीकू वार्ड तैयार किया गया है। पहली मंजिल पर तीन आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, एनआईसीयू और डायलिसिस यूनिट के साथ एक ट्रॉमा सेंटर भी स्थापित किया गया है। इसके अलावा ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, पैथोलॉजी सेंटर, दवा वितरण केंद्र और एक भव्य लॉबी भी इस भवन का हिस्सा हैं।

    मधेपुरा के इस मॉडल अस्पताल का उद्घाटन एक ऐतिहासिक पहल है, जो जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और आधुनिक बनाएगा। इससे न सिर्फ मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

     

    सहयोगी अफजल राज की रिपोर्ट
    “”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।