• Desh Duniya
  • शिक्षा न्याय संवाद का हुआ आयोजन, हजारो लोग हुए शामिल

    बबलू कुमार/मधेपुरा/  गुरुवार को कला भवन मधेपुरा में शिक्षा न्याय संवाद का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की भीड़ ने न्याय संवाद में हिस्सा लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह संगरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया ,


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    बबलू कुमार/मधेपुरा/  गुरुवार को कला भवन मधेपुरा में शिक्षा न्याय संवाद का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की भीड़ ने न्याय संवाद में हिस्सा लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह संगरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया , युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा, झारखंड NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनय उड़ाव समेत कई प्रदेश स्तर के नेता उपस्थित थे ।

    मालूम हो कि आज बिहार के 75 जगहों में कांग्रेस ने न्याय संवाद का आयोजन रखा गया । जिसमें हॉस्टलों और टाउनहॉल में संवाद का आयोजन कर शिक्षा, नौकरी, भागीदारी एवं स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हुई । उसी क्रम में आज मधेपुरा अल्पसंख्यक छात्रावास और कला भवन में NSUI न्याय संवाद का आयोजन किया था।

    संवाद को संबोधित करते हुए संगरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया ने कहा कि आज बिहार के छात्र, युवा , किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित, आदिवासी , महिलाओं और अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों को कुचला जा रहा है । छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है । वंचित वर्गों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जननेता राहुल गांधी के आहवान पर आज पूरे बिहार में न्याय क्रांति हो रहा है । छात्र, युवा, किसान मजदूर, पिछड़े, दलित आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यक वर्ग अपने सवालों को रख रहे है । विधायक अभिमन्यु पुनिया ने कहा कि नई शिक्षा नीति ने शिक्षा को महंगा कर दिया है, विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को खत्म कर दिया गया है । शिक्षकों, कर्मचारियों का भारी अभाव है । आज के आधुनिक दौर में भी बिहार के बहुत से कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षा के साधन नहीं है । हॉस्टलों को कैदखाना बना दिया गया है , छात्रों के लोकतांत्रिक हितों का हनन सरेआम हो रहा है ।

    वही युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा ने कहा कि सरकार शिक्षा को मुफ्त करने के बजाय महंगा कर रही है और यह दुर्भाग्य है कि छात्रों को सरकारी महाविद्यालयों में पढ़ने के लिए शिक्षा ऋण लेना पड़ता है । इसके वाबजूद भी नौकरियों नहीं मिलती । महंगी डिग्री को लेकर छात्र सड़क पर है और सरकार ऋण वापसी के लिए छात्रों पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें अपराधी घोषित कर रहे है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आज देश की बहुसंख्यक गरीब, कमजोड़, पिछड़ी, दलित और वंचित आबादी हाशिए पर है । जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और शोषण से त्रस्त है । लेकिन सरकार को इन बातों से कोई सरोकार नहीं है । मोदी जी के मन के बाते में आज भी देश में करोड़ों भूमिहीन लोग नहीं आते है । सड़क किनारे झुग्गी – झोपड़ी टांग कर अपना जीवन बसर करने वाली ये आबादी सरकार के पिछड़े, दलित और गरीब विरोधी होने के प्रमाण है । जिसे सरकार के अधिकारी अपने हिसाब से उनके बसेरे को उजाड़कर जहां – तहां हांकते रहते है ।

    प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भूमिहीन दलित के लिए जमीन, बेहतर शिक्षा के लिए हमलोग मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। आज भी बिहार में दलित की बड़ी आबादी रिफ्यूजी के तरह जीवन जीने को मजबूर है । झारखंड NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनय उड़ाव ने कहा कि यह संघर्ष का आगाज है । न्याय हक मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अरुण कुमार, जिलाध्यक्ष सुर्यनारायण राम, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, आशीष कुमार, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, लाल बहादुर, श्रवण कुमार, विभाष कुमार विमल , रविशंकर कुमार,शशि भूषण मंडल, कामेश्वर सिंह, शंकरपुर अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, नसीम खान, शंकर कुमार, राजीव कुमार, शत्रुघ्न भगत, चंदेश्वरी ऋषिदेव समेत सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।