मधेपुरा/ स्थनीय हाली क्रॉस बालिका विद्यालय मधेपुरा के विघालय की छात्राओं, महिला शिक्षकों ने देश में चल रहे आपरेशन सिंन्दुर को नेतृत्व करने वाली दो जांबाज महिला शक्ति विंग कमांडर व्योमिका सिंह एवं कर्नल सोफिया कुरेसी के शौर्य, वीरता और जाबांज सैन्य प्रदर्शन के लिए दिल से बधाई दिया .इस दौरान छात्राओं ने कहा कि महिलाओं की सुहाग की रक्षा हेतु , देश की सुरक्षा हेतु जब भी जरूरत पड़ी देश वीर जवानों के साथ-साथ जांबाज महिला शक्ति भी तैयार है .

विज्ञापन
विघालय निदेशिका डॉ. बंदना कुमारी ने कहा कि हर माता-पिता अपने बच्चा को खास कर बेटियों को अभी से ही बेहतर संस्कार, शिक्षा और अनुशासन दें कि बेटियों इसी तहर फक्र से दुश्मनों के दांत खट्टे कर सके , उन्हें कही से ये अहसास न हो कि हम लडकिया है ये नहीं कर सकते।
इस दौरान विद्यालय के सभी महिला शिक्षकों छात्राओं ने एक-दूसरो को माथे पर सिंदुर लगा कर देश में एकता, सुरक्षा व प्रेम का संदेश दिया है।